सिवनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में माह के प्रथम कार्य दिवस की शुरुआत राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुई। सोमवार को कलेक्टर संस्कृति जैन की उपस्थिति में अधिकारी एवं कर्मचारी पंक्तिबद्ध होकर शामिल हुए और अनुशासित वातावरण में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ सामूहिक गायन किया। आयोजन से सभाकक्ष में देशभक्ति अनुशासन और एकता का वातावरण निर्मित हुआ।