मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एसपी समीर सौरभ के प्रस्ताव पर आदतन अपराधी कृष्णपाल सिंह गुर्जर को जिला बदर किया है।आरोपी पर विभिन्न थानों में गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।आदेशानुसार उसे मुरैना, ग्वालियर,भिण्ड,श्योपुर व शिवपुरी जिलों की सीमा से एक वर्ष तक बाहर रहना होगा।बिना पूर्व अनुमति प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।कार्रवाई जनहित व शांति व्यवस्था हेतु की गई।