छपरा शहर के गांधी चौक पर दुर्गा पूजा को मध्य नजर देखते हुए ग्रामीणों द्वारा भवाईया विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. शनिवार को ग्रामीणों द्वारा बताए गए करीब 35 फीट से अधिक लंबा पंडाल बनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा नजदीक आते देख पंडाल का तैयारी तेजी से किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी अनोखा गांधी चौक पर पंडाल बनेगा.