सादुलपुर से भादरा सड़क मार्ग पर माँगला गांव के दो बाइको की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। वही घटना में चनाना छोटा निवासी धोलू 35 साल और भादरा तहसील के भाड़ी गांव निवासी विनोद कुमार 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पास के होटल से संजय व नथु राम प्रजापत ने वाहन चालकों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुँचाया। विनोद की हालात गंभीर बताई जा रही है।