गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के बाउरीपाड़ा युवा क्लब की ओर से आयोजित गणेश उत्सव के दूसरा दिवस पं. बंगाल दुर्गापुर निवासी विख्यात कृतनिय राधा रानी दास द्वारा बांग्ला कृतन प्रस्तुत किया गया जहा आस पड़ोस से काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जहा कृतिनिया राधा रानी ने संगीतमय भगवान कृष्ण लीला प्रस्तुत कर श्रोताओं का मनमुग्ध कर दिया।