उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को देर रात भूना शहर का दौरा कर जल निकासी के कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएमसी संजय बिश्रोई ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर उपायुक्त को स्थिति से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।