कांडा पड़ाव में स्थित कालिका मंदिर में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ हैं, महिलाओं ने पारम्परिक परिधान पहनकर भजनों के माध्यम से मंदिर परिसर गुलजार किया हुआ हैं। भजनों के माध्यम से मांगी मां से मुरादें दूरदराज क्षेत्रों से पूजा करने पहुंच रहे हैं लोग यहां सुबह से होती है आरती के साथ दिन की शुरुआत।आगामी दशमी को लगेगा भब्य दशहरा मेला लगेगा ।