लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले देहरदा गांव के पास शनिवार दोपहर 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक संजीव जाटव पुत्र नरेश जाटव निवासी जूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन अलका जाटव गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।