लोहरदगा जिला के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पवित्र पर्व ईद-उल-अजहा बकरीद शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक माहौल में मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गई।तोड़ार,झखरा, भड़गांव, कल्हेपाट,समेत अन्य गांवों की मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों ने पारंपरिक तरीके से नमाज अदा की।