प्रतापनगर खनन जॉन की ओर जा रहे एक डंपर ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को मारी टक्कर मौके पर 1 साल के बच्चे की हुई मौत,दोनों महिलाएं भी हुई घायल,शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज,11 सितम्बर वीरवर शाम 4बजे मिलीजानकारी के अनुसार एक डंपर जो की खनन जॉन की ओर जा रहा था,भुड़कला पहुंचते ही देवधर की ओर से आ रही दो स्कूटी सवार महिलाओ को डंफर ने अपनी चपेट में ले लिया।