भोपाल में गुरुवार को सड़क किनारे खड़ी कंडम गाड़ियों और अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। एडीएम अंकुर मेश्राम और एसडीएम रविशंकर राय की मौजूदगी में कोहेफिजा इलाके में पुलिस व नगर निगम का अमला पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। महीनों से खड़ी कारें व टू-व्हीलर्स सहित 100 से अधिक गाड़ियां हटाई गईं साथ ही कई पक्के अतिक्रमण भी तोड़े गए|