डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में शौचालयों की बदहाली का मुद्दा गंभीर रूप से सामने आया है। यह अस्पताल प्रतिदिन लगभग 20 प्रसव कराने और आसपास के सात प्रखंडों के मरीजों के इलाज के लिए विख्यात है, लेकिन स्वच्छता की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। बुधवार को अस्पताल परिसर के शौचालयों में गंदगी और कचरे का अंबार लगा रहा, प्रतिदिन की यही स्थिति है।