गंगा का जलस्तर थमने का नाम नही ले रहा है। कछला पुल गेज पर बीते 24 घंटे में 12 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी पटियाली क्षेत्र के उन गांवों की मुश्किलें और गहरी कर रही है, जो पिछले 30 से अधिक दिनों से जलभराव में डूबे हुए हैं। सिंचाई विभाग के मुताबिक 1 सितम्बर को कछला पुल गेज 162.45 मीटर पर था, जो 2 सितम्बर की सुबह बढ़कर 162.57 मीटर हो गया।