खबर ब्लॉक तारुन के जाना बाजार स्थित साधन सहकारी समिति है, जहां गुरुवार की भोर से खाद लेने के लिए लगभग 400 किसानों की लाइन लगी रही, जिस पर 10 बजे के बाद पहुंचे सचिव ने पुलिस की देखरेख में खाद वितरण शुरू किया, इसी बीच कई बार विवाद होता रहा, जिस पर नायब तहसीलदार बीकापुर और बाद में पहुंची SDM बीकापुर ने भी खाद बटवाया, पर अधिकारियों के जाने बाद फिर विवाद हो गया।