बुधवार को दोपहर तकरीबन 2:00 संगठित अपराध धारा 111 BNS के तहत कार्यवाही। थाना तखतपुर पुलिस ने गौवध कर मांस बेचने और खरीदने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं –अरुण सिंह, राजेश दयाल, मुकेश दयाल, साउल मसीह, संजय खेस, किशोर मसीह, लीला मसीह, राजेन्द्र लहरे, सुनील टंडन, भोलू ओगरे, गुलाम रजा खान, मुन्ना मसीह जैसे लोग शामिल हैं।