पौड़ी जनपद के श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को श्रीनगर-पौड़ी रोड स्थित पराग डेयरी के नजदीक, डांग जाने वाले रास्ते के पास दो गुलदार चहलकदमी करते हुए देखे गए। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले भी गुलदार आवासीय बस्ती के पास पहुंच गया था, जहां उसका आमना-सामना एक व्यक्ति से हो गया।