फरियादी द्वारा थाना सिविल लाइन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके पिताजी घूमने के लिए गांव से बाहर गए थे, लेकिन घूमने के बाद घर वापस नहीं आए, परिजनों ने रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों पर तलाश की, किंतु कोई पता न लगने पर थाना सिविल लाइन पर गुम इंसान दर्ज किया । थाना पुलिस ने ने गुमशुदा इंसान सोबरन यादव निवासी चौपरा को सकुशल दस्तयाब किया.