जिले के गुरूवाही बैरियर के पास स्थित ग्राम गुरूवाही के सरपंच के.पी.सिंह के घर को बीती देर जंगली हाथियो ने निशाना बनाया।जंगली हाथियो ने सरपंच के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की।मामले की भनक लगते ही सरपंच सहित आसपास के रहवासियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया और घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई,जहां वन विभाग,हाथी मित्र दल और ग्रामीणो ने हाथियो को जंगल की ओर खदेड़ा।