गुना में मकसूदनगढ़ थाना के बंजारी बर्री गांव में सनसनीखेज हत्या का खुलासा 28 अगस्त को आई जानकारी में 27 अगस्त को गांव में पंचायत बैठी। मृतक कैलाश बंजारा की 21 अगस्त 2025 को हुई संदिग्ध मौत पर पत्नी ने पंचायत के सामने कहा, हां मैंने पति की हत्या की है। प्रदीप भार्गव नाम के शख्स से महिला बात करती थी। पंचायत में महिला को पुलिस को सौंपा है। पुलिस जांच कर रही है।