उपनगर पुर क्षेत्र में लगे समर्पण प्रोसेज द्वारा प्रोसेज के पीछेमोरडी श्याम जाने वाले आम रास्ते की सड़क पर काला पानी छोड़कर पास ही जा रहे छोटे से नाले मे मिलाया गया जिससे पूरी सड़क पर केमिकल युक्त काला पानी फैल गया जिससे आम रास्ते पर आने जाने वाले लोगों को प्रदूषण फैलने से गंभीर बीमारियों का अंदेशा है।