जबेरा पर्वराज प्रदूषण पर्व के समापन के उपरांत जबेरा नगर के युवा मंगलवार की रात्रि 8 बजे विश्व की सुख शांति और भारत को विश्व गुरु बनाने,प्राणी मात्र में सद्भाव हो इसी मंगल भावना के साथ समय शिखर की यात्रा हेतु निकले उन्होंने कहा कि यह तीर्थ यात्रा करने के उपरांत हम सभी पहले जैसे गोवंश की रक्षा के लिए कार्य करेंगे।