मानकादेही कला के गौमुख मंदिर में गुरुवार को ईनामी दंगल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाए। भाजपा के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण किया। महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया।सत्तर से ज्यादा पहलवानों ने कुश्तियां लडी। 6 बजे दंगल खत्म हुआ।