ग्राम कांचना साल्हे बांध से किसानों को नहीं मिल रहा पानी क्षेत्र के किसान परेशान बरघाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम कांचना साल्हे बांध से ग्रामीण किसानों को खेतों तक पानी नहीं मिल रहा है। बांध की नहर जगह से खराब फूट है और नहर की सफाई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं जा रहा। क्षेत्र के किसानों ने नहर का सुधार कार्य किए जाने की मांग