बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास कार्य के अंतर्गत चंदवा के सांसंग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार की दोपहर करीब एक बजे किया गया। उपरोक्त चिकित्सा शिविर में ग्राम सासंग के अलावा ग्राम चेतर, आन, किता, बरवाडीह और अन्य आस-पास के गांवों के लगभग 160 लोगों की जांच की गई।