अशोकनगर के कचनार गांव स्थित पीएम श्री स्कूल से तीन छात्राएं मंगलवार को गायब हो गईं। तीनों छात्राएं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहती हैं। बाद में पता चला कि वे अपने घर करैया बुद्धू गांव पैदल चली गई थीं। गणेश चतुर्थी के कारण वे बिना किसी को बताए चली गई थीं। सभी छात्राओं को आज वापस छात्रावास ला लिया गया है।