आज शनिवार दोपहर ढाई बजे ऊपरी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग में माँ अलकनंदा नदी का बढ़ रहा जल स्तर। बेलनी पुल के ठीक नीचे बने नदी किनारे के घाट भी जलमग्न हो गए हैं। अलकनंदा नदी अपने खतरे के स्तर से भी ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को खाली करवाकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।