वीरवार को जयसिंहपुर के गन्दर के गांव मरेरा में बच्चों को लाने जा रही स्कूल बस लुढ़क गई। गनीमत यह रही की उसमें कोई बच्चा नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार मरेरा में सुबह बच्चों को लाने जा रही स्कूल बस अचानक लुढ़क गई, जिसमें बस में कोई बच्चा ना होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बस में बैठे ड्राइवर व कंडक्टर को चोटे आई हैं।