मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक अज्ञात अनियंत्रित टोटो की टक्कर से डायल-112 के ड्राइवर की मौत हो गई। गुरुवार क़ी दोपहर 12:10 में हथुआ sdpo ने बताया कि मीरगंज डायल 112 में कार्यरत ड्राइवर कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है जो छपरा टाउन के रहने वाले उदित प्रसाद गुप्ता है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया