नीमकाथाना में हो रही लगातार बारिश से बांध हुए लबालब। नीमकाथाना शनिवार सुबह 11बजे लगातार हो रही बारिश से बांध पूरे तरीके से लबालब हो चुके हैं।गणेश्वर गांव में सालावाली नदी पर स्थित एनीकट बांध की कच्ची पाल टूट गई। यह एनीकेट दो साल पहले मनरेगा योजना के तहत बनाया गया था। क्षेत्र से आई तेज बारिश के कारण एनीकेट की कच्ची पाल टूट गई।