नगर कुक्षी में स्थित भांबी मोहल्ला कुक्षी में श्री बाबा रामदेव जी मंदिर पर आज भादव माह सप्तमी के पावन अवसर पर बाबा रामदेव जी की महा आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष भादव माह की बीज से लेकर के दसमी तक आयोजीत किया जाता है जिसमें प्रतिदिन रात्रि में बाबा का जमा जागरण पूजन कर भजन संध्या का आयोजन भी किया जाता है।