जगतसुख से सटी पहाड़ी में बसे भनारा गांव में भारी भूस्खलन हुआ है। इसकी वजह से ग्रामीण मोहन लाल के मकान को खतरा पैदा हो गया है।वहीं मोहन लाल और अन्य बागवानो की भूमि भूस्खलन की चपेट में आ गई है। सेब के बगीचे मलबे से भर गए हैं। सूचना मिलते ही शनिवार को दो बजे प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और तिरपाल आवंटित किए।