समाचार *कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को वितरित किया सहायक उपकरण* बलौदाबाजार, 11 सितम्बर 2025/कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र सहायक उपकरण वितरित किया। बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम कोलिहा निवासी निखिल वर्मा, पलारी के ग्राम रोहांसी निवासी झाडूराम यादव एवं हीना यादव को व्हीलयेयर प्रदान किया गया।