बक्सर जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से रविवार को नीचे उतर गया है. इसके साथ ही दियारा क्षेत्र के लोगों के साथ ही गंगा तटीय लोगों ने राहत की सांस ली है. वही गंगा का जलस्तर प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर के रफ्तार से गिरने लगा है. जीसस से गंगा तात्या क्षेत्र के निचले इलाकों के साथ ही दियारा क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस लिया है.