सदर हॉस्पिटल गिरिडीह में सोमवार को 3 बजे तक दिव्यांग जांच शिवर लगाया गया। शिविर में करीब 70 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई।वही पिछले कैंप में जांच कराए लोगों को प्रमाणपत्र दिया गया दताकि इन्हें सरकारी लाभ मिल सके। यह कैंप महीने में दो बार लगता है।