हनुमानगढ़ की घग्गर नदी के नाली बेद में रविवार शाम 5:00 बजे तक 6000 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। इसी के साथ साइफन में 19668 क्यूसेक पानी की मात्रा हो चुकी है। वही पीछे गुल्लाचिका हैड से राजस्थान की ओर लगातार पानी प्रवाहित किया जा रहा है। गुल्लाचिका हैड पर भी पानी की मात्रा में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।