समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत अंतर्गत अरैया पश्चिम टोला में बुधवार को सड़क किनारे एक बोरे में बंद अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क से गुजरते वक्त उन्हें तेज दुर्गंध आई। पास जाकर देखने पर बोरे में महिला की लाश पाई गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।