आज शुक्रवार को देर रात करीब 8 बजे जीरापुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्थिर खड़े ट्रक में बाइक सवार युवक जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कमल सिंह पिता रामलाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी मंगिसपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि कमल सिंह रात करीब 8 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहा था।