खटीमा के सरस्वती एकेडमी बिगराबाग में दसवीं के छात्र ने आपने ही सहपाठी की आंख फोड़ने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिससे लोगों में स्कूल प्रबंधन के प्रति काफी नाराजगी है। सरस्वती एकेडमी विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश का बुधवार को 12:00 बजे कहना है कि उनके द्वारा खटीमा में अस्पताल में तथा हल्द्वानी तथा चंडीगढ़ में बच्चों का इलाज कराया गया।