फतेहपुर क़ी पंचायत भाटियाँ के गांव दरोट में ल्हासा गिरने कारण एक मकान के अंदर दरारे आ गईं है. वहीं उक्त नए बने मकान के गिरने का डर भी बन आया है.. इसी बिषय पर शनिवार करीब 11 बजे मकान मालिक बलजिंदर सिंह पुत्र कुलबंत सिंह ने बताया ल्हासा गिरने कारण उनके मकान को दरारे आ गईं है वहीं मकान के गिरने का भी खतरा बन आया है.