पानी की निकासी नहीं होने से नुकसान का सबब बने घरों में घुस रहे पानी का समाधान करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमण्डल उपायुक्त मुकेश रेपसवाल से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि बारिश की वजह से उनके घरों में इतना पानी आ रहा है कि अब तो लोगों को अपने घर असुरक्षित लगने लगे हैं। पानी की निकासी नहीं होने के कारण ही इस तरह की दिक्कत पेश आई है।