मध्य प्रदेश राज्य अंतर्गत सतना की नागौद विधान सभा क्षेत्र का परसमनिया पहाड़ जंगल व जंगली जानवरों से आबाद हुआ करता था।लेकिन बाहर के लोगो ने परसमनिया पहाड़ में नागौद रेंज के जंगल का सफाया कर चुके है।सिर्फ उंचेहरा का जंगल काफी सुरक्षित है।जिसे कंजर्वेशन जोन बनाया गया है।जिसके विरोध में कुम्हि गाव में हुआ आम सभा का आयोजन।