अगस्त माह में आईजीआरएस निस्तारण में मधुबन तहसील ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।जबकि प्रदेश स्तर पर 56 वां स्थान हासिल किया। तहसील को 100 में से 92 अंक मिले हैं। जिससे तहसील प्रशासन में खुशी का माहौल है। पूर्व में शिकायतों के बोझ तले दबी रहने वाली मधुबन तहसील ने इस बार उल्लेखनीय सुधार किया। अगस्त में राजस्व और अन्य विभागों से लगभग कुल 150 शिकायतें।