मेरठ। वार्ड 65 खैर नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। वार्ड में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों से गलियों और मोहल्लों में बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई कर्मी रोज़ाना वार्ड में आते तो हैं, लेकिन केवल हाज़िरी लगाकर चले जाते हैं। वार्डवासियों का आरोप है कि सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे सुपरवाइज़र सिद्धार्थ की लापरवाही के चलते कूड़े का ढेर कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है। नालियों की सफाई न होने से पानी रुक रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से मांग की है कि वार्ड 65 की सफाई व्यवस्था को तुरंत सुधारा जाए और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।