बारिश के चलते जिले के तीन राज्य मार्ग और 2 ग्रामीण मार्ग बाधित रहे। आपको बता दें नैनीताल जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार छह बजे जिला आपात कालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गर्जिया घुघुतिया धार बेतालघाट मार्ग, ओड़ाखान पस्यापानी, रामनगर भंडारपानी, बजून अक्सू और रानीबाग भीमताल भवाली मार्ग मलवा आने से यातायात बाधित हुआ है।