मैंहर थाना अंतर्गत कुटाई गाव में दरम्यानी रात्रि रिमझिम वर्षा के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरी,मलवे में दबने से 4 भैसों की हुई मौत।इस घटना क्रम में भैस पालक को करीब ढाई लाख रु का नुक्सान होना बताया गया है।खबर लगते ही पशु चिकित्सालय से डॉक्टरो की टीम पहुची कुटाई गाव।पुलिस मंर्ग कायम कर घटना क्रम की विवेचना में जुटी।