रूपनगर फंटा शनिवार दिनांक 30 अगस्त को बालाजी मंदिर में मंगल आरती सुबह 6:00 बजे की गई।बता दें कि दिनांक 14 अगस्त को मालवा माटी के महानसंत श्री श्री 1008 श्री मंगलदास जी महाराज 14 अगस्त को रूपनगर आश्रम में सुबह 6:00 बजे आरती के पश्चात ब्रह्मलीन हुए और दिनांक 30 अगस्त को अरनिया पिथा मंडी में ब्रह्मभोज विशाल भंडारा आयोजित किया 2 लाख से अधिक ने प्रसादी ग्रहण की।