गाजीपुर में गंगा की बाढ़ ने सेवराई तहसील क्षेत्र के नगदीलपुर स्थित मां कामाख्या धाम तक जाने वाले मुख्य मार्ग को जलमग्न कर दिया है, जिसके कारण पूरा रास्ता तालाब की तरह दिखाई देने लगा है और ग्रामीणों के लिए मंदिर दर्शन व दैनिक आवागमन में परेशानी हो रही है,वही नसीरपुर और अठहठा समेत आसपास के गांवों के लोग सड़क डूबने से फंसे हुए हैं और नाव की व्यवस्था नहीं है।