सारोला कलां क्षेत्र के धनौदा खुर्द गाँव में कूलर बंद करते समय आज बुधवार को सुबह 11 के लगभग करंट लगने से दंपति झुलस गए जिसके चलते पति बिरधिलाल नागर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला अंजुला बाई को गंभीर हालत में सारोला कला कस्बे की CHC से गंभीर हालत में तुरंत ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सारोला कलां पुलिस ने शव परिजनों को सौंप कर मामला दर्ज किया।