अमरपाटन निवासी महेंद्र साकेत अपनी बहन के यहां सतना के टिकुरिया टोला मिलने आया था । तभी बहन के साथ शराबी जीजा राहुल साकेत मारपीट करने लगा । जीजा राहुल बहन को बचाने आए साले महेंद्र को भी पीट दिया । गुरुवार रात 10 बजे घायल साला महेंद्र बहन को लेकर कोलगवां थाना पहुंचा और मारपीट करने वाले जीजा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है । पुलिस शराबी जीजा को तलाश रही है ।