गया के कोतवाली थाना के समीप सक्रिय अपराधियों ने कार में रखे शिक्षिका का पर्स चोरी की घटना हुई।पूरी घटना पास में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।बताया जा रहा है कि एक नाबालिक लड़का कार से मोबिल गिरने की बात बताई जिसके बाद दूसरा नाबालिक लड़का के द्वारा फिर बताया गया। इसी बीच कार का दरवाजा खोल पर्स की चोरी कर लेता है।